महिला ने चिकित्सा प्रभारी पर नियुक्ति के नाम पर 70 हजार रुपये मांगने का लगाया आरोप

 जनपद के कप्तानगंज विकास खंड अंतर्गत बट्टू पुर गांव निवासी महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर आशा बहू की नियुक्ति हेतु रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उक्त महिला ने बताया कि प्रार्थी एक बेवा औरत है, जिसने आशा बहू की नियुक्ति हेतु आवेदन किया था। नियुक्ति के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज द्वारा प्रार्थनी से 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर प्रार्थी ने अपने जेवर गहने बेचकर 25 हजार रुपया दे दिया था, परंतु प्रार्थिनी द्वारा पूरा पैसा ना दिए जाने पर उसकी नियुक्ति नहीं की गई । हालांकि वर्तमान समय में कप्तानगंज सीएचसी पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनोद ने पूरे मामले को एक सिरे से खारिज करते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मामला हमारे कार्यकाल का नहीं है।